khabare365

Paytm News : क्यों बेचना चाहता है Paytm अपना 1500 करोड़ का व्यापार ? ये बड़ी कंपनी लगाएंगी दांव।

Paytm News

Paytm News : क्यों बेचना चाहता है Paytm अपना 1500 करोड़ का व्यापार। ये बड़ी कंपनी लगाएंगी दांव।

हाल ही में आ रही ख़बरों के अनुसार मशहूर भारतीय पेमेंट्स बैंक Paytm अपना मूवी टिकट्स बुकिंग का व्यापार बेचने के बारे में सोच रही हैं। पिछले कुछ समय से Paytm कंपनी बहुत साड़ी मुसीबतों से झुंज रही हैं और इसी के चलते Paytm अपना मूवी टिकट्स बुकिंग का व्यापार बेचने के लिए Zomato के साथ बात-चित कर रही हैं। बताया जा रहा था की इस डील के बदले Zomato के द्वारा Paytm को 1500 करोड़ तक की राशि दी जा सकती हैं। लेकिन आज दोनों कम्पनीज Paytm और Zomato ने कहा की मूल्यांकन के बारे में अब तक कोई भी आंकड़ा सुनिश्चित नहीं किया गया हैं।

Paytm News : इस वजह Zomato इस डील के लिए इच्छुक हैं ?

माध्यमों द्वारा प्रसारित ख़बरों के चलते Zomato ने ये कहाँ, ‘ये सच हैं की Zomato और Paytm के बिच ये अधिग्रहण के बारे में बात शुरू हैं, लेकिन अभीतक वैल्यूएशन तय नहीं किया गया हैं’

फ़ूड डिलीवरी बिज़नेस के बड़े खिलाडी जोमाटो ने ये बात कबुल की हैं की हमारी कंपनी की Paytm के मूवी और इवेंट बिज़नेस को खरीदने के सम्बन्धी बात शुरू हैं। हालांकि सामान्य की तरफ से मूल्याङ्कन के बारे में अब तक कोई भी अधिकृत सुचना जारी नहीं की गयी। पिछले कुछ दिनों से माध्यमों द्वारा ये अनुमान लगाया जा रहा था की इस लेन-देन की रकम 1500 करोड़ तक जा पहुंची हैं। माध्यमों द्वारा प्रसारित ख़बरों के चलते Zomato ने ये कहाँ,

Paytm News : Paytm ने दिया ये Official Statement

इस दौरान Paytm ने भी अपनी तरफ से बायां देते हुए ये कहा की,

”Zomato Paytm के मूवी टिकटिंग व्यवसाय के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रहा है’ इस बात की चर्चा फिलहाल मीडिया ने खूब चला रही है ‘इस चर्चाओं को लेकर हम अपना अधिकृत मत रखना चाहते हैं”,

” Paytm अपने शरहोल्डर्स के फायदे के लिए समर्पित हैं, हम फिलहाल हमारे अन्य फाइनैन्स से सम्बन्धी बिज़नेस पर लक्ष केंद्रित करना चाहते हैं और इसी के चलते हमने अपना एंटरटेनमेंट बिज़नेस बेचने का तय किया हैं” आगे बढ़ते हुए कंपनी ने ये भी कहा की ” फिलहाल सिर्फ और सिर्फ इस डील को लेकर बातचीत ही चल रही हैं और कोई भी Agreement नहीं किया गया है जिस वजह से SEBI के नियमों के अंतर्गत Regulation 30 (Listing Obligations and Disclosure Requirements) या कोई अन्य कानूनों का उल्लंघन नहीं किया गया हैं और कोई और अधिकृत पूर्तता करना अनिवार्य नहीं है।

Paytm News : Zomato द्वारा 4,447 करोड़ की डील के बाद यही होगा सबसे बड़ा अधिग्रहण ?

Zomato ने साल 2022 के अंदर मशहूर quick commerce कंपनी Blinkit ( पूर्व ग्रोफर्स ) का अधिग्रहण किया था। इस डील की किअत तक़रीबन 4,447 करोड़ रुपये थी। इतनी बढ़ी कीमत पर ग्रोफर्स को खरीदने के बाद बताया जा रहा हैं की जोमाटो द्वारा किया जाने वाला ये दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण होने जा रहा हैं।

ये अधिग्रहण करते वक्त Zomato के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने ये कहा था की,

”क्विक कॉमर्स हमारे लिए पिछले एक साल से एक बताई गई रणनीतिक प्राथमिकता रही हैं। जैसे की लोगो की त्वरित चीजों को पाने की इच्छा और क्विक कॉमर्स के प्रति बढ़ता आकर्षण इस सब के चलते हमने इस इंडस्ट्री को भारत और वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ता हुआ देखा हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट ब्रोकर्स और इन्वेस्टर्स Zomato के स्टॉक पर ?

ICICI Securities के मई 14 के रिपोर्ट के अनुसार जोमाटो उनकी प्राथमिक पसंद नजर आ रही हैं। उन्होंने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और 300 की कीमत तक होल्ड करने को कहा हैं। उन्होंने ने ये भी कहा की Zomato के अंदर बढ़ता आधुनिकीकरण और (Only Veg) Category में ग्राहकों का बढ़ता विश्वास ये एक अच्छा संकेत हैं।

Exit mobile version