Sun. Dec 22nd, 2024

Goldy Brar Latest News: US पुलिस ने किया बड़ा खुलासा ! क्या अब्भी जिन्दा है गोल्डी ब्रार ?

By Khabare365 May 2, 2024
Goldy BrarGoldy brar

Goldy Brar Latest News: US पुलिस ने किया बड़ा खुलासा ! क्या अब्भी जिन्दा है गोल्डी ब्रार ?

मशहूर पंजाबी गायक/नेता सिद्धू मूसे वाला की हत्या का मुख्य आरोपी और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी ब्रार ने ली थी। इस हत्या की पूरी प्लानिंग और कार्यान्वयन गोल्डी ब्रार के द्वारा किया गया ऐसा बयां ब्रार गैंग के लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से दिया गया था। बुधवार १ मई के दिन ये खबर आयी की गोल्डी ब्रार की कैलिफ़ोर्निया में हत्या की गयी है। लेकिन आज खुद US पुलिस के द्वारा एक बयां आया है जो की गोल्डी ब्रार की हत्या की खबरों का सच सामने ला रहा हैं।

Goldy Brar dead or alive – क्या गोल्डी ब्रार सच में मारा गया या अभी वो जिन्दा है ?

गोल्डी ब्रार की हत्या होने की खबरे प्रसार माध्यमों में बहुत चर्चा में रही लेकिन आज US पुलिस ने एक बड़ा दवा किया है। इन सब चर्चाओं को लेकर जब फ्रेंसों पुलिस डिपार्टमेंट से सवाल पूछा गया तब जवाब में Lieutenant William J Dooley ने कहा की ये साड़ी खबरे झूट है और इनमे कोई तथ्य नहीं है।

Goldy Brar & Salman Khan – गोल्डी बरार और सलमान खान क्या है कनेक्शन ?

हाल ही में मशहूर अभिनेता सलमान खान के मुंबई में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बहार गोलिया चलायी गयी। इससे पहले भी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकिया दी जा चुकी हैं। सलमान खान पर कुछ सालो पहले हिरन की हत्या करने का आरोप लगा था उसी के चलते गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से बहुत बार धमकिया दी गयी। लॉरेंस बिश्नोई भारत में गोल्डी ब्रार के लिए काम करता था। और इसी के चलते सलमान खान के घर पर किये गए हमले का अप्रत्यक्ष संबंध गोल्डी ब्रार तक जा पहुँचता हैं। इस फायरिंग से सम्बंधित आरोपी अभी पुलिस की हिरासत मई हैं और उनकी पूछ-ताछ अभी जारी हैं.

Who is Goldy Brar – कौन हैं गोल्डी ब्रार ?

गोल्डी ब्रार जिसका असली नाम सतिंदरजीत सिंघ है उसका जन्म 11-march-1994 श्री मुक्तसर साहिब इस जगह हुआ। लेकिन फिलहाल कहा जाता हैं की वह कनाडा में स्थित हैं। ब्रार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है, जो पंजाब में सबसे कुख्यात आपराधिक गैंग्स में से एक है। यह गैंग कई हाई-प्रोफ़ाइल अपराधों में शामिल होने के लिए जाना जाता है, जिसमें कई उच्च-रैंकिंग पुलिस अधिकारियों की हत्या भी शामिल है। 2020 में अपने चचेरे भाई की मौत के बाद गैंग में ब्रार की भागीदारी बढ़ गई।मई 2022 में, फरीदकोट की एक अदालत ने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के लिए ब्रार के खिलाफ नॉन-बैलेबल अरेस्ट वारंट जारी किया। उसके बाद, 29 मई 2022 को, उसने कथित तौर पर एक भारतीय गायक और राजनेता सिद्धू मूस वाला की हत्या कर दी, ब्रार द्वारा इस गोलीबारी की जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के द्वारा ली गयी थी ।भारत सरकार ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जिसका मतलब है कि उसे इंटरपोल के सदस्यों के द्वारा किसी भी देश से अरेस्ट किया जा सकता हैं। बराड़ पर अवैध हत्यारों को इस्तेमाल करना और हत्यारों को और लोगों तक पहुँचाकर हत्या करवाने के संबंधी केस दर्ज हैं।

Goldy Brar से संबंधीत कुछ अन्य सवाल और उनके जवाब जो पूछे अक्सर पूछे जाते हैं।

QuestionAnswer
Goldy Brar real name?Satinderjeet Singh
Goldy Brar birth date?11 March 1994
Years of activity in crimes?From 2013 to present
Is Goldy Brar alive or dead?Alive [As per US Police Department]
Current location of Goldy Brar?Canada
What is Goldy Brar known for?Siddhu Moosewala murder and Salman Khan house firing case
Birthplace of Goldy Brar?Sri Muktsar Sahib district
Later moved to?Faridkot, Village Burj Hari Ke in Punjab
Associates in India?Lawrence Bishnoi
Reward for his information?$50,000
Frequently asked questions about to Goldy Brar and answers.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *